ब्रेकिंग हल्द्वानी : तीन दिन के लिए कार्यालय बंद का मतलब सार्वजनिक अवकाश नहीं, सैनेटाइजेशन कराएंगे कर्मचारी- अधिकारी
हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्बयाल ने कहा है कि सैनेटाइजेशन के लिए तीन दिन तक सरकारी कार्यालय बंद रखे जाएंगे। लेकिन यह सार्वजनिक अवकाश नहीं है। उन्होंने कहा है कि विभागाध्यक्ष और कार्यालय कर्मी स्वयं या नगर निगम और नगर पालिकाओं के माध्यम से इस दौरान अपने अपने कार्यालयों को सैनेटाइज करवाएंगे।
उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारी व अधिकारी इस दौरान अपने तैनाती स्थल पर बने रहेंगे। इस मामले में यदि कोई लापरवाही बर्ती गई तो महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचते हुए स्वयं के साथ लोगों को भी कोविड के संक्रमण से बचाएं।