उत्तराखंड… ऋषिगंगा आपदा : एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना की टनल में मिला इंजीनियर का शव, अभी भी लापता हैं दर्जनों लोग
चमोली। ऋषि गंगा नदी पर आई आपदा के पूरे एक साल बाद भी मलबे से अटी टनलों से शव मिलने का क्रम टूटा नहीं है। मंगलवार को 520 मेगावाट वाली एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के टनल से एक और शव बरामद हुआ है। शव शिनाख्त भी कर ली गई है।
दरअसल एनटीपीसी की ओर से अभी भी टनल से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को यहां से एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान इंजीनियर गौरव निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। इसी के साथ आपदा में मारे गए लोगों में से 89 के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि अभी लगभग 100 गुमशुदा लोगों की तलाश जारी ही है।
हम आपको स्मरण करा दें कि सात फरवरी को ऋषि गंगा की आपदा में 206 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 88 के शव बरामद किए जा चुके थे। एनटीपीसी के 140 श्रमिकों की भी इस आपदा में मौत हो गई थी, जिसमें कई श्रमिकों के शव परियोजना की टनल में फंसे हुए थे।
नई दिल्ली…ब्रेकिंग : पांच राज्यों के चुनाव निपटते ही आ सकता है पेट्रोल—डीजल के दामों में उछाल
आपदा को एक वर्ष बाद भी रैणी क्षेत्र में धौली गंगा और ऋषि गंगा के टूटे तटबंधों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। मलारी हाईवे का सुधारीकरण कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। रैणी गांव में मलारी हाईवे पर आज भी बैली ब्रिज से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। यहां स्थायी मोटर पुल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है।
वीडियो/ अफसर ने छुट्टी नहीं दी तो मालगाड़ी से कट गया रेलवे का ट्रेक मैन, आखिरी सांस तक कैमरे में कैद होते रहे चेहरे के हावभाव