ब्रेकिंग उत्तराखंड : कैंचीधाम मंदिर में प्रवेश हुआ वर्जित, प्रशासन ने गेट किया अनिश्चितकाल के लिए बंद
कैंचीधाम। अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची में स्थित प्रसिद्ध नीब करौली बाबा मंदिर के गेट से अब श्रद्धालू प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल हर वर्ष 15 जून को मंदिर में बाबा के जन्मदिवस पर मेले का आयोजन होता है। इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपते हुए मंदिर समिति व जिला प्रशासन ने मेले को रद्द कर दिया है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है इसलिए मंदिर में भीड़ को रोकने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा।
श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन व मंदिर समिति ने प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया है। मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों पर कोई पाबंदी न होने के कारण मेले का पर्व नजदीक आने के साथ ही मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी थी। उन्होंने बताया कि ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से घरों में रहकर ही पिछले वर्ष की तरह बाबा को भोग लगाने की अपील की है।