लालकुआं न्यूज : सेंचुरी के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर धरना कल
लालकुआं। पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बिंदुखत्ता— लालकुआं ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा फैलाये जा रहे कथित जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पिछले दो वर्षों से अपना आंदोलन को गति देने का निर्णय लिया है। समिति ने फैसला किया है कि आंदोलन के प्रथम चरण में कल यानी 7 अगस्त को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में तराई भाबर बचाओ संघर्ष समिति भी उसका साथ देगी।
काशीपुर ब्रेकिंग : अल्मोड़ा के युवक को चिढ़ाता रहता था काशीपुर का पेंटर, इसलिए गैंगस्टर के साथ मिलकर मार डाला, दोनों गिरफ्तार
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस विभाग के नकारेपन से सेंचुरी मिल के आसपास के लोग प्रदूषण की गंभीर समस्या से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने सभी प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कल अधिक से अधिक संख्या में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय हल्द्वानी में सुबह 10 बजे पहुंच कर विरोध दर्ज करने की अपील की है ।
नालागढ़ ब्रेकिंग : ट्रक यूनियन की पार्किंग में खड़े कैंटर में मिला चालक का शव, शराब की दो बोतलें एक हाफ बरामद, जहरीली शराब का मामला तो नहीं।