चुनावों में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने पर्यावरण से जुड़े मुद्दे को नहीं दी तरजीह: गुमान सिंह
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमालय नीति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक गुुमान सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों मे किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने पर्यावरण से जुडे मुददे को तरजीह नहीं दी है। जिसके चलते वर्तमान में जलवायु परिवर्तन होना लगा हैं । वहीं, हिमालय क्षेत्र में दो डिग्री तापमान बढ गया है। जिससे आने वाले समय में भयावाह स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया हैं ।
उन्होंने केंद्र सरकार से पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्टरीय नीति बनाने की मांग की हैं । वह मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। गुमान सिंह ने केेंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चहेते सरमाएदारों को लाभ देने के लिए न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में एफसीए नियमों में ढील दी । बल्कि अब इसमें ग्राम पंचायतों की मंजूरी भी हटा दी है।
Reaction Video I राहुल ने सबूत के तौर पर ला खड़ा किया अग्निवीर योजना को भुक्तभोगी, भाजपा खेमा हैरान
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमालय नीति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक गुुमान सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों मे किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने पर्यावरण से जुड़े मुददे को तरजीह नहीं दी है। जिसके चलते वर्तमान में जलवायु परिवर्तन होना लगा हैं । वहीं, हिमालय क्षेत्र में दो डिग्री तापमान बढ गया है। जिससे आने वाले समय में भयावाह स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया हैं ।
उन्होंने केंद्र सरकार से पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्टरीय नीति बनाने की मांग की हैं । वह मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। गुमान सिंह ने केेंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चहेते सरमाएदारों को लाभ देने के लिए न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में एफसीए नियमों में ढील दी । बल्कि अब इसमें ग्राम पंचायतों की मंजूरी भी हटा दी है। पूरे हिमालय क्षेत्र में फोरलेन रेलवे प्रोजेक्ट व हाईडिल प्रोजेक्ट बनाकर इसे छलनी किया जा रही है।
हिमालय नीति अभियान द्धारा इन मुददों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया। लेकिन केंद्र सरकार ने इन मुददों पर गौर करना भी उचित नहीं समझा। इसके विपरीत मोदी सरकार ने पर्यावरण नियमों से छेडछाड़ की है। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से वनों के प्रबंधन को वन अधिकार समिति को सौंपने, आग से बचाने के लिए कड़े उपाय करने, पूरे हिमालय क्षेत्र में फोरलेन रेलवे प्रोजेक्ट व हाईडिल प्रोजेक्ट में अधिक से अधिक पेड लगाने तथा चीड़ के स्थान पर मिश्रित वनों को बढावा देने की मांग की है।
इस संबंध में हिमालय नीति अभियान ने अपना एक घोषणा पत्र सभी राजनैतिक दलों को प्रेषित किया है। इस अवसर पर टावर लाईन शोषित मंच के संयोजक रजनीश शर्मा एवं विजयदीप मौजूद थे।