उत्तराखंड… #महामारी : आठ जिलों में फैला कोरोना, नैनीताल आज भी रहा टॉप पर, जानिए आपके जिले में कितने रोगी मिले, रूद्रप्रयाग में दोबारा खुला कोरोना का खाता

देहरादून। प्रदेश में कोरोना आठ जिलों में सक्रिय हो गया है। आज आठ जिलों में कोरोना के कुल 11 नए केस सामने आए हैं। जबकि नौ लोगों ने अलग अलग चिकित्सालयों से महामारी पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की है। अब प्रदेश में 172 एक्टिव केस बचे हैं। आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा नए मामले नैनीताल जिले में ही मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


आज प्रदेश में नैनीताल में तीन, देहरादून में 2, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में एक—एक कोरोना संक्रमित मिला है।

कल तक रूद्रप्रयाग जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं शेष था लेकिन आज ही वहां भी कोरोना ने दोबारा से खाता खोल दिया है। आज उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून न्यूज : पीएम आवास योजना पंजीकरण का झांसा देकर महिला दस्तावेजों पर ले लिया लोन

दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग, बोले—जी करता है वोट ही न डालूं ।SJ TV। Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *