उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में महामारी ने ली आज दो की जान, 33 नए केस आए सामने
देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 117 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। बुरी खबर यह है कि देहरादून जिले में आज दो कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। अब प्रदेश में 770 एक्टिव केस बचे हैं।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 15 केस सामने आए हैं। हरिद्वार में 6,पौड़ी में 3, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और चमोली में 2—2, इसके अलावा नैनीताल, पिथौरागढ़ और टिहरी में 1—1 मामले सामने आए हैं। बागेश्वर, चंपावत, रूद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में आज कोई भी मामला समाने नहीं आया है।
हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रियल स्टेट कारोबारी संजीव शर्मा को गिरफ्तार कर ले गई यूपी पुलिस
इसके अलावा एम्स ऋषिकेश और दून के सिनर्जी हास्पीटल में 1—1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ा। इस तरह कोरोना की तीसरी लहर में 168 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
देहरादून…हादसा: सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आग से हड़कंप
1 जनवरी 2022 से अब तक 91485 लोग प्रदेश में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 87262 लोग स्वस्थ्य लाभ के बाद घर भेजे जा चुके हैं। जबकि 3195 लोग बाहरी राज्यों के थे जो अपने प्रदेशों को लौट गए।
काउंट डाउन…7 दिन शेष : तो क्या निर्दलीय निभाएंगे सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका
अनिद्रा और माइग्रेन की समस्या से चाहते हैं निजात, तो पीजिए हल्दी वाला दूध, और भी हैं कई लाभ