यूपी : इटावा में मिनी ट्रक पलटने से 10 की मौत, कई घायल
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढ़पुरा क्षेत्र में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी मिनी ट्रक पलटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 के करीब गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये प्रत्येक मृतक के आश्रितों को दो-दो की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है और घायलों के इलाज के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई है। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और चालीस लोग घायल हुए है घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। सभी श्रद्धालु आगरा के पिनाहट से लखना में स्थित कालका देवी मंदिर पर झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे थे। घायल श्रद्धालुओ में दो की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया गया है।
प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈
मृतकों में बनवारी, महेश, लालू, राजेश, राजेन्द्र पीटर गंगादीन, गुलाब सिंह, मनोज, किशन, हाकिम सिंह, गुड्डू और रामदास शामिल हैं। आगरा के ग्राम पिनाहट से एक ही वर्ग के लोग केंटर से लखना कालका मंदिर पर झंडा चढ़ाने जा रहे थे।