उत्तराखंड… सस्ते घी के धमाका ऑफर पर छापा, भरे सैंपल
रुड़की। 750 रुपये में दो किलो घी और साथ में आधा किलो पनीर फ्री ऑफर की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ डेयरी पर उमड़ पड़ी। कांवड़ पटरी पर चेकिंग कर रहे वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के हाथ भी इस तरह के ऑफर का पंपलेट लग गया। मिलावट की आशंका को देखते हुए उन्होंने दुकान से घी और पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए।कांवड़ यात्रा को लेकर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार कांवड़ पटरी मार्ग पर अभियान चला रहे थे। उनके हाथ एक पंपलेट लगा। जिसमें धमाका ऑफर लिखा गया था।
सामान की पूरी गारंटी और पसंद न आने पर सामन वापसी, शादी-पार्टी के ऑर्डर बुक करने की जानकारी दी गई थी। मोहल्ला किला मंगलौर में डेयरी का पता दिया गया था। जिसमें 750 रुपये में दो किलो देशी घी के 500 ग्राम पनीर भी फ्री देने का ऑफर था। स्कीम दो जुलाई को शुरू हुई थी और इसे आठ जुलाई तक चलना था। आमतौर पर बाजार में एक किलो घी के रेट 600 से 650 रुपये किलो के आसपास है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावट की आशंका पर घी और पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।