रुद्रप्रयाग…# आस्था : 50 दिन की यात्रा में 2,39700 यात्री पहुंचे केदारनाथ

रूद्रप्रयाग। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद स्थिति सुधरने के बाद 50 दिनों की यात्रा में ही 2,39700 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। हालांकि कपाट खुलने के बाद 72 दिनों की यात्रा में किसी भी यात्री को केदारनाथ धाम जाने की अनुमति नहीं थी।


हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने 18 सितम्बर को चारधाम यात्रा शुरू की। शुरूआती दिनों में यात्रियों को कोविड की जांच के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा किंतु बाद में इसके भी आसान कर दिया। कोविड जांच की बंदिशों में ढिलाई मिलते ही बड़ी संख्या में देश के कोने कोने से यात्री केदारनाथ धाम पहुंचने लगे। मंदिर के सभा मंडप के साथ ही गर्भ गृह से दर्शन कर लोग बाबा केदार के दर्शन करने लगे।


यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, ढाबे और कारोबारी भी यात्री न आने से काफी मायूस रहे किंतु जैसे ही हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद यात्रा शुरू हुई तो यात्रा से जुड़े कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली। 50 दिनों की यात्रा में कारोबारियों ने भी अच्छे कारोबार कर खुशी जताई। वहीं बीते साल 2020 में पूरे सीजन में 1,35023 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

जबकि कोविड संक्रमण के चलते यात्रा में काफी बदलाव करने पड़े। सरकार, देवस्थानमं बोर्ड और प्रशासन द्वारा यात्रा संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

जिसके चलते पहले मंदिर के बाहर से ही दर्शन की अनुमति दी गई जबकि इसके बाद सभा मंडप से ही दर्शन कराए गए। बाद में अंतिम दिन यात्रियों के उत्साह को देखते हुए साढ़े 9 घंटे तीर्थयात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा के दर्शन कर सके।

पको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *