ब्रेकिंग न्यूज: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 20 गिरफ्तार

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना रोड पर फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के तीन फ्लैटों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां से चार महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन तकनीकी सहायता देने के बहाने विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे। आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन, 50 हजार कैश और 12 से ज्यादा लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

कितने आदमी थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के एक फ्लैट ए-20,21 और 22 में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। जिसमें ऑनलाइन तकनीकी सहायता देने के बहाने विदेशी नागरिकों को ठगा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद साइबर क्राइम पुलिस टीम ने छापेमारी की। जहां कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप और कैश भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महेंद्र सिंह इस कॉल सेंटर का मैनेजर है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर मोदी सरकार को धोया

यह अपने साथियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर को चलाता है। कॉल सेंटर के मालिक ने पुलिस को बताया कि मई 2024 से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। ये लोग विदेशी मूल के नागरिकों को Tech support की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान देने के नाम पर ठगी करते है। ज्यादातर आरोपी मणिपुर, नागालैंड और नेपाल के मूल निवासी है।

45 सैकेंड में देखिए ऊषा शर्मा का सोलन मेयर पद भार ग्रहण

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम साउथ थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ में पता चला कि महेंद्र बजरंग सिंह कॉल सेंटर का मैनेजर है। जो मई महीने से इन किराए के फ्लैटों में चलाया जा रहा है। आरोपी तकनीकी सहायता से विदेशियों को ठगते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *