अर्की न्यूज : फौजी एकादश ने जीती नगीनचन्द पाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

अर्की। उपमण्डल अर्की के शालाघाट के कोटली के अर्जुन खेल मैदान में स्व. नगीनचन्द पाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण का समापन हो गया। इस मौके पर जिला परिषद डुमैहर वार्ड की सदस्या आशा परिहार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। ।
आयोजक मण्डल द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता पूर्व विधायक स्वर्गीय नगीनचन्द पाल की स्मृति में चलाई जा रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने अपने खेल जौहर का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन पर कुल दो मैच आयोजित करवाये गए जिसमे पहला मैच तीसरे और चौथे नम्बर के लिए फ्रेंड्स इलेवन अर्की और अर्जुन एकादश कोटली के मध्य खेला गया। इस मैच में अर्जुन एकादश ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फौजी इलेवन और बपडोन इलेवन के मध्य खेला गया। फौजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित15 ओवरों में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बपडोन टीम निर्धारित ओवरों में 68 रन ही बना पाई और इस तरह फौजी इलेवन ने 32 रनों से विजय हासिल कर यह प्रतियोगिता अपने नाम की।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

समापन कार्यक्रम मे मुख्यतिथि आशा परिहार ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि खेलों के जरिए खिलाडियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है । उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां अनुशासन पनपता है वहीं काफी कुछ सीखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि सभी नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय नगीन चन्द पाल पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे है जिनकी याद में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि आज वह राजनीति में उनके आशीर्वाद से ही है ।

उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के मार्गदर्शन पर चलती हुई हर वर्ग के लोगों के लिए सदैव कार्य करती रहती है ।उन्होंने आयोजन समिति को 41हजार रुपये की राशि भेंट की । अंत मे उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख की राशि और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 50हजार व ट्रॉफी, तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को 21हजार व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 11हजार रुपये की राशि प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट अर्जुन एकादश के उदय रहे, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फौजी एकादश के मनी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अर्जुन एकादश के सोनू, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक फ्रेंड्स एकादश के हुक्म सिंह, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर ग्रीन स्टार एकादश के विनोद कुमार रहे। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक विनोद, सुखराम, संजू,राज, मीतू व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *