बिलासपुर में पांचवी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप मार्शल आर्ट का आयोजन
सुमन डोगरा, बिलासपुर। बगटुर फेडरेशन इंडिया एवं हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर में पांचवी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप मार्शल आर्ट का आयोजन बिलासपुर में किया गया।
चैंपियनशिप के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के चैयरमैन एवं सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भारद्वाज ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने मुख्य अतिथि हिमाचल एडवेंचर्स वाटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्टस एसोसिएशन के चैयरमैन एवं सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भारद्वाज को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलबीर सिंह भारद्वाज कहा कि युवा देश का भविष्य है नशे के दलदल में फस अपना भविष्य खराब ना करें। खेलों के कारण व्यक्ति को सांस लेने की अच्छी गुणवत्ता का अनुभव होता है। खेल शरीर के फेफड़ों को मजबूत बनाते हैं।
खेल निश्चित रूप से फेफड़ों की क्षमता और शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं। हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा, राज्य महासचिव सराज अख्तर एवं टेक्निकल डायरेक्टर बृजलाल चौहान ने बैठक में बताया कि जम्मू एंड कश्मीर ,उड़ीसा, राजस्थान , उत्तर प्रदेश , दिल्ली, मध्य प्रदेश, असम,कोलकाता, वेस्ट बंगाल, हरियाणा,तमिलनाडु, उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , पंजाब इत्यादि के लगभग 200 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय बगटुर चैंपियनशिप भाग लें रहे हैं।
इस मौके पर राज्य उपाध्यक्ष सुमन चड्ढा ,तृप्ता ठाकुर, शिस्टा गौतम, मीना चंदेल, अनंतराम शर्मा, निर्मला राजपूत, अशोक शर्मा, सरित कुमार शर्मा इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।
फिल्मों में खूब काम करें लेकिन जड़ों को न भूलें : रवनीत घुम्मन
स्टोरी फिल्मी सी : 14 वर्षीय गुरनूर कौर के जीवन में आ गया बड़ा भाई
पाकिस्तान पंजाब से नहीं असल में पंजाब—हिमाचल—हरियाणा से अलग हुआ : विक्रम सिद्धू