उत्तराखंड: रानीखेत एक्सप्रेस में सीट को लेकर मारपीट, चले जूते-चप्पल, कई घायल

लालकुआं। रानीखेत एक्सप्रेस के लालकुआं रेलवे स्टेशन में महिला कोच में सीट को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। मामले में जीआरपी ने विवाद शांत कराया। दिल्ली को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी में तीन युवतियों को बिठाने के लिए आए नगर के संजयनगर हाथीखाना निवासियों का महिला कूपे में पुरुषों के बैठे होने पर हुए विवाद के चलते जबरदस्त मारपीट हो गई।

जिसमें एक दर्जन से अधिक युवक युवतियां चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत किया। परंतु इसी दौरान रेलगाड़ी स्टेशन परिसर से गंतव्य को रवाना हो जाने के चलते मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। लेकिन लगभग 5 मिनट चली मारपीट के दौरान एक दर्जन युवक और युवतियां जख्मी हो गए, जिसमें आधा दर्जन को गंभीर चोट पहुंची है।

दोनों पक्षों की ओर से जूते, चप्पल, बेल्ट और ईंट पत्थर चले, जिसमें प्लेटफॉर्म परिसर में भगदड़ मच गई, तथा जीआरपी पुलिस को भी स्थिति संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अन्य यात्रियों एवं रेल कर्मियों के समझ में कुछ नहीं आया, तथा आधा दर्जन युवकों के कपड़े पूरी तरह फट गए, तथा एक युवती प्लेटफार्म परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी।

इस दौरान रेलवे स्टेशन में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्ष के दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची जनरल रेलवे पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकारकर मामला सुलझाया। इस दौरान ट्रेन के रवाना होने तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: स्वीप टीम ने खाहली मतदान केन्द्र में जगाई मतदान की अलख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *