ब्रेकिंग कोरोना : महाराष्ट्र में फिर उछाल मारने लगे नए संक्रमितों की आंकड़े, तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं

मुंबई । भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट की चिंता के बीच महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। इस राज्य में एक बार फिर से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरियेंट के मामले सामने आसने के साथ ही कोरोना के दैनिक मामले दस हजार के बेंच मार्क से नीचे होने के बाद भी आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को राज्य में 9844 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

ब्रेकिंग उत्तराखंड : तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश, देखें क्या रहेंगे नियम

पिछले साल मार्च में भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही महाराष्ट्र हमेशा से ही कोविड-19 मामलों का हॉटस्पॉट रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना केस देखने को मिले थे। कोरोना से तबाह राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर रहा है। राज्य में पहला मामला 9 मार्च 2020 को पुणे में दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सीएम चुनाव लड़ेंगे या नहीं, खुद तीरथ ने बढ़ाया असमंजस
आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,007,431 है। वहीं, महाराष्ट्र में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 121,767 है, जबकि अब तक मरने वालों की कुल संख्या 119,859 हो गई है। महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक पुणे का है। पुणे 16,456 मौतों के साथ सबसे आगे है, वहीं मुंबई में 15,348 मरीज जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *