हल्द्वानी न्यूज : बुलंद छोरा से फिल्म निर्माण में हाथ आजमा रहे मुनेन्द्र सिंह

हल्द्वानी। गांव के सरल वातावरण से निकल कर शहर के कठिन वातावरण में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मुनेन्द्र सिंह का ये मानना है की अगर कठिन परिश्रम और दृढ़ निष्ठा से किसी कार्य को किया जाए तो कोई भी चीज असंभव नहीं है ।

कला के प्रति अपने असीम प्रेम के कारण अपने व्यावसायिक जीवन की व्यस्थता के बाद भी उन्होंने अनेक समारोह में गायक के रुप में गायन किया है । दो दशक के बाद एक सफल व्यवसायी के रूप में अपने जीवन को सफल बनाने के बाद मुनेन्द्र सिंह अब अपनी कल्पना को आकार देने की तैयारी में है ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

वो अपनी होम प्रोडक्शन एलाईट मूवी के बैनर तले बनी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म बुलंद छोरा बनाने जा रहे हैं । जो एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होगी एवम इसकी मार्मिक कहानी लोगों के दिलों को छुएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

इस फिल्म की कहानी यूपी की संस्कृति को बड़े ही खूबसूरत तरीके से उकेरेगी एवं सामाजिक कुरीतियों पर एक आघात करेगी और समाज को एक आईना दिखाएगी । फिल्म की शूटिंग बुलंदशहर और यूपी के अन्य जिलों में होगी । फिल्म का मुहूर्त 2 अगस्त,2021 को हुआ। जिसमे इस फिल्म के निर्माता एवं मुख्य कलाकार और अन्य क्रू मेम्बर भी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *