ब्रेकिंग न्यूज : पुणे में सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 13 महिलाओं समेत 15 की मौत, दो लापता
पुणे। यहां के पिरंगुट एमआईडीसी इलाके में एक सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 13 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना शाम करीब 5 बजे की है। हादसे के दौरान फैक्ट्री में 37 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से 20 को सुरक्षित निकाला जा चुका है। अभी भी 2 कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एसवीएस नामक इस केमिकल फैक्ट्री में क्लोरीन डाईऑक्साइड बनाया जाता है। कोरोना संक्रमण के दौरान यहां सैनिटाइजर का प्रोडक्शन किया जा रहा था। हादसे के बाद कंपनी का मालिक भी फरार है। मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों और दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी उनके रेस्क्यू का काम कर रहे हैं। सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होती है इस कारण से आग बहुत तेजी से फैल रही है। एसवीएस केमिकल्स नाम की इस फैक्ट्री में धुंआ भरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। माना जा रहा है कि धुएं की चपेट में आकर लापता मजदूर फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए हैं।
हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह हो सकती है। मुलशी के तहसीलदार अभय ने बताया कि दमकल की 3 गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।