उत्तराखंड…कसारदेवी और उडियारी के जंगलों में धधकी आग

अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने लग गई हैं। हवालाबाग विकासखंड के कसारदेवी और उडियारी के जंगलों में शनिवार देर शाम अचानक आग धधक गई।

कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह फायर सर्विस की टीम ने जंगल में फैली आग पर काबू पाया।
शनिवार देर शाम हवालाबाग विकासखंड के कसारदेवी और उडियारी के जंगल आग से धधके उठे।

उत्तराखंड…घर में घुसकर गुलदार ने किया कुत्ते और मालिक पर हमला

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

देखते ही देखते आग ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि, धीरे-धीरे आग आबादी क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर सर्विस की टीम को दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड…चोरों ने किए पांच पालतु पशु चोरी, हंगामा

अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगांई के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग और हॉजरील की मदद से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

उत्तराखंड…जेब काटने के इरादे से घूम रही आठ महिलाएं गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *