ब्रेकिंग हिमाचल : हरसोरिया हेल्थकेयर में अग्निकांड,4 मजदूर झुलसे,पीजीआई चंडीगढ़ रैफर
बद्दी। सनसिटी मार्ग पर स्थित हरसोरिया हेल्थकेयर उद्योग में दोपहर करीबन 3:00 बजे अचानक स्टोर में ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में काम करने वाले 4 मजदूर इस अग्निकांड में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पहले बद्दी के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है ।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बेकाबू होता देख दमकल विभाग बद्दी द्वारा नालागढ़ फायर स्टेशन व बर्धमान से और दमकल विभाग नालागढ़ से गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गईं। आग बुझाने में अभी भी दमकल विभाग की 5 गाड़ियां लगी हुई है लेकिन आग पर अभी भी काबू पाया नहीं जा सका है। आग कैसे लगी इसके कारण तो अभी साफ नहीं हो पाए हैं, लेकिन आग लगने के कारण 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फैक्ट्री मालिक को लाखों के नुकसान होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। घायलों में यूपी निवासी 21 वर्षीय शिवांशु, 21 वर्षीय राधेश्याम, और 44 वर्षीय देशराज 28 वर्षीय पालमपुर कांगड़ा निवासी अजय कुमार शामिल हैं। फिलहाल दमकल विभाग, तहसीलदार पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
इससे पहले की हमारी खबर
ब्रेकिंग हिमाचल : वीडियो बद्दी के सनसिटी मार्ग स्थित हरोसोरिया हेल्थ केयर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाडियां आग बुझाने में जुटीं
इस आगजनी की घटना को 2 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग की अभी भी 5 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है और आग लगने के कारण तो साफ नहीं हो पाए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि स्टोर में पहले केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट हुआ और उसके बाद आग पूरे स्टोर में फैल गई। जिसमें 4 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।