चंपावत…प्लास्टिक कुर्सी फैक्ट्री में लगी आग
चम्पावत। प्लास्टिक उद्योग कुर्सी फैक्ट्री गुदमी मे लगी आग को अग्निशमन टीम ने एएफएफएफ फोम का प्रयोग करके आग पर काबू पाया।
एफएसओ गिरिश बिस्ट ने बताया की फैक्ट्री के आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन टीम तत्काल मौके पर पहुचकर दो होज रील,एक डिलीवरी होज पाईप लाइन बिछाकर फोम का प्रयोग कर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कंपनी के मशीन एवं कलर मास्टर बेंच आदि सामग्री जल गयी है|
फायर यूनिट ने आग को सही समय पर नियंत्रण कर आग को फैलने से रोका लिया जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई। उद्योग मे प्लास्टिक की कुर्सी आदि प्लास्टिक सामग्री बनी थी जिन्हे फायर यूनिट टीम ने बचा लिया था।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
फायर टीम मे श्याम सिंह, बलमुकुंद, कृपाल सिंह, श्याम सिंह, चरण सिंह, कृष्ण सिंह, जगदीश सिंह, हरविंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सोनू आर्या, उमेश सिंह, अजीत सिंह शामिल थे।