हल्द्वानी… शार्ट सर्किट से मीडिया सेंटर के स्टोर रूम में लगी आग
हल्द्वानी। सूचना विभाग के तिकोनिया स्थित मीडिया सेंटर के स्टोर रूम में बुधवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर मीडिया सेंटर की बिजली कटवा दी गई थी। गुरुवार को बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।
जिला सूचनाधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने बताया कि बुधवार रात कर्मचारी आॅफिस बंद कर चले गए थे। देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक मीडिया सेंटर के स्टोर रूम में आग लग गई। पूरे कमरे में धुआं भर जाने से दीवारें काली हो गई है।
मीडिया सेंटर में आग लगने का पता तब चला जब गुरुवार सुबह कर्मचारी दफ्तर पहुंचे। इसी दौरान उन्हें वहां धुआं उठता दिखाई दिया। इस पर धुआं निकलने की जगह पर पहुंचकर देखा तो स्टोर रूम में आग लगी हुई थी। यह देख हड़कंप मच गया। तुरंत ही यह खबर पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद पुलिस के साथ ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
आग बुझने के बाद पता चला कि स्टोर रूम में रखे सभी दस्तावेज जल गए थे। इसके अलावा स्टोर रूम के अंदर रखा प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन, पंखा, कुर्सी, दरियां भी राख हो गईं। आग से करीब डेढ़ लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।