हल्द्वानी…पीएसएन स्कूल में प्रथम 3 ऑन 3 बास्केटबॉल कप का शुभारंभ

हल्द्वानी। प्रथम 3 ऑन 3 बास्केटबॉल कप का शुभारम्भ शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीआईडी के संयुक्तनिदेशक दयाल सरन व उनकी पत्नी व सरस्वती मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष अध्यक्ष रेणु शरण के ने किया।

प्रतियोगिता में रामनगर नैनीताल भीमताल हल्द्वानी रुद्रपुर से कुल 24 प्रतिभा हिस्सेदारी कर रही हैं। प्रतियोगिता में अंडर 17 और अंडर 19 बालक ओर बालिका वर्ग में खेले जा रही है।

3 ऑन 3 बास्केटबॉल बास्केटबॉल गेम का छोटा स्वरूप है, जिसमें 10 मिनट का एक गेम होता है और तीन खिलाड़ी खेलते हैं। आज का पहला मैच एसकेएम और जीएमपीएस रामनगर बालिका वर्ग में जिसमें एस के एम ने 10 के मुकाबले 5 पॉइंट से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


3 ऑन 3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला नैनीताल बास्केटबॉल संघ नैनीताल के निर्देशन मे आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पीएसएन स्कूल की संस्थापक प्रेमा मित्तल, निदेशक डा.अभिषेक मित्तल व डा. मोनिका मित्तल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इसमें मुख्य निर्णयक की भूमिका अंकुश रोतेला, सावन मल्होत्रा, ​​रमेश चंद्र लोहानी, अरुण बुघानी, मृणालिनी त्रिपाठी, नीरज कुमार, संदीप सुमित यादव, करण शर्मा, ललित मोहन लोहानी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *