यूपी : गोंडा में एक ही परिवार के पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र के रसूलपुर खान गांव में तालाब से मिट्टी निकालने गये तीन लड़कियां और दो लड़कों समेत पांच मासूम बच्चों की आज तालाब में डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, रसूलपुर खान गांव के रहने वाले एक ही परिवार के सात बच्चे तालाब से मिट्टी निकालने गये थे कि मिट्टी निकालते समय पैर फिसल जाने के कारण चंचल नामक बच्चा तालाब में जा गिरा। सातों बच्चे एक-एक कर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गहरे पानी में जा डूबे। शोर शराबा होने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों नें बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक पांच बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी। दो सुरक्षित निकले। बच्चों का उपचार अस्पताल मे कराया जा रहा हैं। उन्होनें बताया की मृतकों में चंचल (8) और उसका सगा भाई शिवाकांत(6), रागनी(8) और उसका सगी बहन प्रकाशनी (10) और चचेरा भाई मुस्कान (12) हैं। सभी शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।