अल्मोडा—- पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का विधिवत हुआ समापन

अल्मोड़ा- कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल के दिशा निर्देशन व अनुभवी 1 शिक्षकों के सफल नेतृत्व में नि:शुल्क योग शिविर का विधिवत पूजन विधि विधान के साथ समापन हो गया है।इस पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर के साथ पांच कुंडली हवन यज्ञ विधिवत संपन्न हुआ।

यह शिविर कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल, जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ रूप सिंह बिष्ट, समिति अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट महिला जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ श्रीमती माया भोज, संगठन महामंत्री महिला पतंजलि योगपीठ हरिद्वार शाखा अल्मोड़ा श्रीमती तुलसी सिराड़ी, जिला युवा प्रभारी पतंजलि योगपीठ एवं मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति कमल कुमार बिष्ट ,के संयुक्त प्रयास से आज 18 जून को इस निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में योग शिविर के अंतिम दिन समापन अवसर पर हवन यज्ञ में प्रतिभागियों श्रद्धालुओं साधकों, लोगों ने अपनी भागीदारी कर योगदान दिया ।कमल कुमार बिष्ट कुमारी ज्योति सतवाल , संयोजन कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा, अवनि बिष्ट, अंशिका बिष्ट, प्रतीक बिष्ट अनंत बिष्ट, अन्नू कुमारी, दीपिका गैड़ा, भूपेंद्र गैड़ा,विजय भट्ट माही बिरोडिया, ओम आर्या, प्रियांशु कुटौला,जया बिष्ट, मयंक पिलखवाल,मानसी कांडपाल दीक्षा कांडपाल ,कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट आदि प्रतिभागियों श्रद्धालुओं साधकों, लोगों ने अपनी भागीदारी कर योगदान दिया ।

मुख्य संरक्षक कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति कमल कुमार बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनजागृति के लिए विगत कई वर्षों से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का सामाजिक कार्य, जनकल्याण एवं जन जागृति के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वृक्षारोपण, सफाई अभियान , विभिन्न प्रतियोगिताओं और उसके निशुल्क शिविर आयोजित करना जरुरतमंद को मदद पहुंचाने पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर के लिए कार्य करना ,जनकल्याण और जनमानस के लिए और उनके हित और समाज के उत्थान के लिए राष्ट्र के विकास में सहयोग करने की भावना को जागृत करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले दी नौकरी, फिर तलाक होने का आवश्वासन देकर बना लिए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर धमकाने लगा, केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *