पर्वतीय कृषि पर लघु पाठ्यक्रम‘‘ विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
अल्मोड़ा। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,द्वारा 11-15 मार्च, 2024 के दौरान ‘‘पर्वतीय कृषि पर लघु पाठ्यक्रम‘‘ विषय पर एक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 11 मार्च 2024 को किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुल उन्तीस छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, बिहार, ओडिशा, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी थे।
संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा पर्वतीय कृषि से सम्बंधित विविध क्षेत्रों पर व्याख्यान और व्यावहारिक सत्र रखे गए जिनमें एकीकृत कीट और रोग प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा में पर्वतीय फसलों का महत्व, पर्वतीय फसलों की प्रजातियों का विकास, फार्म मशीनीकरण, कृषि में सूक्ष्मजीवों का योगदान, मशरूम की खेती, संरक्षित खेती, मधुमक्खी पालन, जल प्रबंधन, आदि विषय सम्मिलित थे।