उत्तराखंड… टिहरी के घनसाली में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

नई टिहरी। घनसाली से ग्राम सौड़ जा रहा वाहन पोखर गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में घायल तीन लोगों को पीएचसी पिलखी में इलाज के लिए भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद


थाना घनसाली के थानाध्यक्ष सुखपाल मान से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोहपर में आठ सवारियों को लेकर यूटिलिटी वाहन ग्राम सौड़ जा रहा था। पोखर गांव के पास से गवली के लिए नई रोड का कटिंग का काम हो रहा है। यहीं पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग: दुर्गंध फैली तो झाड़ियों के अंदर मिला विवेकानंद आई हास्पिटल के कुक की लाश

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

वाहन में सवार सौड़ गांव के रहने वाले पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सभी सौड़ गांव निवासियों में लक्ष्मी प्रसाद (66) पुत्र ब्रह्मी दत्त, प्रताप सिंह (44) पुत्र भगवान सिंह, गुणानंद (65) पुत्र चिंतामणी, बिहारी लाल (65) पुत्र श्योला लाल और हेमा देवी (50) पत्नी चंद्र सिंह आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

जबकि पिलखी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए घायलों में सौड़ गांव निवासी विजय राम पुत्र केबल राम, सौड़ गांव निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह और ग्राम बुटवा निवासी चालक बचन सिंह आदि शामिल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *