उत्तराखंड…हादसा : त्यूणी—रोहड़ू मार्ग पर मलबे में दबे पांच लोग, तीन की मौत

देहरादून। उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर देहरादून जिले के त्यूणी तहसील क्षेत्र में मीनस पुल के पास पहाड़ से आए मलबे के नीचे दो लोग जिंदा दफन हो गए। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के चौड़ीकरण के दौरान यह हादसा हुआ।

UAE में ड्रोन अटैक… 2 भारतीयों की मौत: बदले की आग में झुलसी अरब दुनिया,सऊदी गठबंधन सेना का हूती विद्रोहियों पर हवाई हमला

बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ से अचानक मलबे के साथ बड़े बड़े बोल्डर नीचे आने लगे। इस वजह से उत्तराखंड व हिमाचल के रोहड़ू को जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया। इसी मलबे के नीचे 5 लोग दब गए। एक को तो निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाने का प्रयास किया गया लेकिन दो मलबे के भीतर से निकाले जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

दुर्भाग्य यह रहा कि जिसे निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया गया उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मलबे की चपेट में आने से कानचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं राजस्थान निवासी दो पेटी ठेकेदार अशोक पुत्र उदय भान, जितेंद्र पुत्र खेम सिंह और आपरेटर इरशाद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शकील तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

इसके अलावा पहाड़ के कटान कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन भी मलवे-बोल्डर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। तीन लोगों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इस दौरान सीमांत त्यूणी तहसील के देवघार खत से जुड़े सैंज-अटाल निवासी कानचंद टैक्सी गाड़ी लेकर सवारियों के साथ सामान की खरीदारी के लिए विकासनगर जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *