उत्तराखंड: 48 किलो गांजा के साथ पांच युवक गिरफ्तार, महाशिवरात्रि पर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे तस्कर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सल्ट में पुलिस ने 48 किलो गांजे के साथ उधमसिंह नगर के पांच युवकों को गिरफ्तार किया। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में गांजा तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक तस्कर गांजे को वाहनों से पार करते थे।

अब पैदल राहगीर बनकर भी गांजा तस्करी का खेल खेला जा रहा है। क्षेत्र में पुलिस ने बैग में भरकर पैदल रवाना हुए उधमसिंह नगर के पांच युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 48 किलो गांजा बरामद हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बृहस्पतिवार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक साथ कालीगांव से डोडियाल गांव की तरफ जा रहे पांच युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि वे काम की तलाश में यहां पहुंचे और रामनगर जाने के लिए बस का इंतजार करते हुए पैदल आवाजाही कर रहे हैं। पीठ में बड़े थैले टांगने से पुलिस को उन पर शक हुआ और थैलों की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा भरा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पांचों युवक पतरामपुर, जसपुर, यूएसनगर निवासी अजय कुमार(27), गौरव कुमार(20), अमन(19), जिशान अंशारी(23), मोहम्मद शौकीन(23) के पास 48.200 किलो गांजा बरामद हुआ। बताया कि आरोपी गांजा को जसपुर पहुंचाकर शिवरात्रि पर्व पर इसे ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। पांचों को गिरफ्तार कर एनडीपीए एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *