हल्द्वानी : थालसेवा में 24 घंटे उपलब्ध होगा भोजन, कोविड परिवार को भी सेवा जारी
हल्द्वानी। मंगलवार से नैनीताल जिले में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, जिस पर सुशीला तिवाड़ी अस्पताल के पास थालसेवा स्थल पर 24 घंटे भोजन उपलब्ध कराएगी, थालसेवा स्थल पर हर समय कोई न कोई कार्यकर्ता मौजूद रहेगा, जो जरूरतमंदों को भोजन, बंद, पाव, आदि उपलब्ध कराएगा। साथ ही 12 से 2 तक थालसेवा की वैन रोज की तरह नैनीताल रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड आदि जगहों पर निशुल्क भोजन वितरित करती रहेगी। टीम थालसेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि थालसेवा पिछले ढाई वर्षों से यह सेवा कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। हमारा उद्देश्य किसी को भूखा नहीं सोने देना है, यदि किसी कोविड परिवार को भोजन की दिक्कत है तो वो टीम थाल सेवा से संपर्क कर सकते है उन्हें भोजन पहुंचाया जाएगा।