बागेश्वर न्यूज : तीन साल से एक अदद स्थायी सीएमएस और चीफ फार्मासिस्ट को तरस गया जिला चिकित्सालय
बागेश्वर। जिला चिकित्सालय बागेश्वर में तीन साल से स्थायी सीएमएस व चीफ फार्मेसिस्ट का पद रिक्त पड़ा हुआ है। सीएम तीरथ सिंह रावत के आश्वासन के बाद भी इन पदों पर तैनाती नहीं हुई है।
जिला चिकित्सालय में तीन साल से अधिक समय से स्थायी सीएमएस तैनात नहीं है जिले का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सालय प्रभारी सीएमएस के भरोसे है, इस बीच कई सीएमएस बदलते रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि प्रभारी सीएमएस का कोई चार्ज लेना ही नहीं चाहता। जनप्रतिनिधियों से कई बार इस संबंध में जनता ने मांग की है। इधर विधायक चंदन दास इस मामले में लंबे समय से गंभीर हैं परंतु अब तक इस पर तैनाती नहीं हुई है। गत माह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बागेश्वर भ्रमण के दौरान कोविड प्रभारी मंत्री विशन सिंह चुफाल व विधायक चंदन दास ने सीएमएस व चीफ फार्मेसिस्ट की तैनाती मामला मुख्यमंत्री के सामने उठाया परंतु इसके बाद भी अब तक यहां सीएमएस व चीफ फार्मेसिस्ट की तैनाती नहीं हुई है।
महाब्रेकिंग : महाकुंभ के कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले के तार जुड़े अल्मोड़ा से, भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कंपनी के कथित पार्टनर की फोटोज वायरल!
जिससे अब यहां तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। वहीं जिला चिकित्सालय में तीन पदों के सापेक्ष एक भी चीफ फार्मेसिस्ट नहीं है जिससे फार्मेसिस्ट को ही दवा स्टोर आदि का जिम्मा संभालना पड़ रहा है। विधायक चंदन दास ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सीएमएस की तैनाती के लिए शासन स्तर पर प्रयास जारी हैं। इस माह के अंत तक सीएमएस की तैनाती की जाएगी।