उत्तराखंड…अनोखा विवाह: विदेशी जोड़े ने लिए गंगोत्री धाम में हिंदू रीति रिवाज से 7 फेरे

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में एक विदेशी जोड़ा हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधा। पवित्र धाम में स्थित भगीरथ शिला पर तीर्थपुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ विवाह संपन्न कराया। गंगोत्री में विदेशी जोड़े का विवाह देश-विदेश के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।

उत्तराखंड…बाप रे : चोरी के शक में चौकी प्रभारी ने महिला को पीट-पीट कर किया अधमरा, सस्पेंड

चारधाम यात्रा के बीच जिले के गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा व यमुना के दर्शन को पहुंच रहे हैं। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक गंगोत्री धाम में मंगलवार को पनामा कंट्री से एक विदेशी जोड़ा भी हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेने यहां पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

कुमाऊं…ये क्या : लिया था कार का लोन, खरीद ली मोटर साईकिल, ऑटोमोबाइल प्रबंध निदेशक सहित चार पर केस

दूल्हा जोस गोंजालेन और दुल्हन फिलिजाबेथ गंगोत्री धाम में एक दिन पहले ही विवाह रचाने गंगोत्री धाम पहुंचे। सुबह गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व अध्यक्ष गंगा पुरोहित सभा के पवन सेमवाल ने भगीरथ शिला पर पूजा अर्चना के साथ जोड़े का विवाह संपन्न कराया।

उत्तराखंड…एक्शन : फ्री का राशन लेने वाले अपात्रों के खिलाफ होगा एक्शन, एक जून से होगी एफआईआर-रिकवरी

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

इस दौरान नव विवाहित विदेशी जोड़ा गंगोत्री धाम की खूबसूरती के कायल नजर आए। दुल्हन फिलिजाबेथ ने कहा कि देवभूमि के पवित्र धाम में हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर हम धन्य हो गए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ने उन्हें बचपन से ही आकर्षित किया है। इच्छा थी कि शादी करेंगे तो हिंदू रीति रिवाज से और आज गंगोत्री धाम में आकर वो सपना पूरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *