उत्तराखंड… #उल्लु बचाओ मुहीम : दीपावली पर उल्लुओं की तस्करी रोकने के लिए दिन रात गश्त कर रही वन विभाग की टीमें
देहरादून। वन विभाग दीपावली सीजन शुरू होते ही अलर्ट मोड पर आ गया है। दरअसल इस सीजन में उल्लुओं की तस्करी की आशंकाएं बढ़ जाती है। डीएफओ देहरादून के आदेश पर सभी रेंजों में उल्लुओं को तस्करों व शिकारियों से बचाने की मुहीम तेज कर दी गई है।
वन विभाग की टीमें दिन और रात गश्त करके उल्लुओं को बचाने का प्रयास कर रही है। आशारोड़ी रेज से वन दरोगा राजपाल सिंह व रेस्क्यू टीम से रवि जोशी और उनकी टीम ने पूरे क्षेत्र में गश्त की और लोगों को उल्लुओं के संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि उल्लुओं की हत्या करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न नहीं होती, बल्कि यह एक अपराध है। दीपावली तक वन क्षेत्रों में उल्लुओं को बचाने की यह मुहीम लगातार जारी रहेगी।