सितारगंज…दुस्साहस: सागौन का पेड़ काट रहे वन तस्कर कर्मचारियों से उलझे, एक गिरफ्तार

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
बाराकोली रेंज के शक्तिफार्म के आरक्षित वन क्षेत्र में वन तस्करों ने सागौन के पेड़ काटने शुरू कर दिया। इस बीच टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी विभाग की टीम से उलझ गए। टीम ने एक तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा


बाराकोली रेंज में तस्कर सागौन के पेड़ कटान कर रहे थे। इतने में गश्त कर रही टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रोका तो गाली गलौज कर जंगल में भाग गए। वन कर्मियों ने एक व्यक्ति को पहचान लिया था l

इसके बाद प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी और उप प्रभागीय वन अधिकारी सितारगंज ने वन क्षेत्राधिकारी बाराकोली सितारगंज के निर्देशन में सितारगंज, काशीपुर रेंज और रनसाली रेंज की संयुक्त टीम और पुलिस की मदद द्वारा वन तस्कर वेद प्रकाश सिंह उर्फ बेदु निवासी जगतपुर, को शक्तिफार्म से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल
आरोपी

उसे बाराकोली रेंज लेकर पूछताछ की गई। सोमवार को आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *