नगर में नशेड़ियों की बढ़ती अराजकता पर कार्यवाही किए जाने को लेकर  पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से  की वार्ता, 

अल्मोड़ा- नगर में बढ़ती नशेड़ियों और अराजक तत्वों की बढ़ती अराजकता पर  कारवाही किए जाने को लेकर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता की ।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा नगर में नशेड़ियों की दिन पर दिन अराजकता बढ़ती जा रही है जिससे लोग भयभीत और परेशान है उन्होंने एसपी अल्मोड़ा से मांग की की इन नशेड़ियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाए, सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इस तरह का माहौल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन गश्त में सुधार लाए और ऐसी जगहों पर जहां अराजक तत्व हावी हैं वहां तत्परता से काम करें। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू

निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू ने भी कहा कि पुलिस की ढिलाई के कारण अराजक तत्व हावी है जो किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को तुरन्त प्रभाव से इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिए तथा ऐसे नशेड़ियों एवं अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *