अल्मोड़ा—- पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने किया शैल एवं कठपुड़िया ग्राम सभाओं का भ्रमण,जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में अधिकारियों से की बात
अल्मोड़ा- सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ग्रामसभा शैल एवं कठपुडिया क्षेत्र का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनी समस्याओं के निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारी से वार्ता की।इस दौरान सेल ग्रामसभा के लोगों ने राजा मंत्री को बताया कि सड़क से लेकर भवन मालिक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर भयभीत हैं उन्होंने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण होने से उनके भवन टूटने का खतरा बना हुआ है।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने लोगो को बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध में वार्ता कर अपील की गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को नगर से न लाकर अन्यत्र बाईपास बनाकर मकानों को बचाया जाए। साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कर्नाटक को बताया कि क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर न होने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तथा कई जगह दीवार न होने से वाहनों के गिरने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद कर्नाटक ने संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र में तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाने और दीवार निर्माण संबंधी कार्य के संबंध में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से फोन पर वार्ता की और तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाने और टूटी हुई दीवार को यथाशीघ्र बनाने को कहा गया।जिस क्रम में अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह के भीतर स्पीड ब्रेकर लगाकर समस्या के समाधान करने की बात कही।
उधर कठपुड़िया बाजार भ्रमण के दौरान लोगो ने कर्नाटक को बताया कि कठपुड़िया बाजार में स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण वाहन बड़ी तेज गति में चलते है जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।जनता की मांग पर कर्नाटक ने पुनः राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर कठपुड़िया बाजार में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कर्नाटक को आश्वस्त किया गया कि एक सप्ताह के भीतर इस सम्बन्ध में कार्य कर लिया जाएगा।