नैनीताल… #ब्रेकिंग : विधायक म​हेंद्र भाटी हत्याकांड में पूर्व सांसद डीपी यादव बरी, उच्च न्यायालय ने सीबीआई कोर्ट का फैसला बदला

नैनीताल। विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व बाहुबली सांसद डीपी यादव को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए आरोपों से बरी कर दिया है।

हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के उस आदेश को भी पलट दिया जिसमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यादव ने हाईकोर्ट में सीबीआई को कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। आदेश में कहा गया है कि यादव के खिलाफ हत्या के सबूत नहीं मिले हैं। डीपी यादव इन दिनों अतंरिम जमानत पर भी हैं।

कोर्ट ने इस हत्याकांड के अन्य आरोपियों की अपीलों पर अपना निर्णय फिलहाल सुरक्षित रखा है।
स्मरणीय है कि 13 सितंबर 1992 को दादरी में विधायक महेंद्र भाटी की हत्या कर दी गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद डीपी यादव समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

2015 में सीबीआई कोर्ट यादव को दोषी मानते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उन्होंने इसके बाद हाईकोर्ट में निचली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।तब से ही इस मामले की सुनवाई
नैनीताल स्थित हाईकोर्ट में चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *