बद्दी… #पुलिस: प्रोजेक्ट थर्ड आई के लिए पूर्व एसपी व सीसीटीवी सर्विलांस टीम को मिलेगा सम्मान, प्रदेश पुलिस के इस पाईलेट प्रोजेक्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर जमाई धाक
बद्दी । राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट थर्ड आई(#Third_Eye) के लिए पूर्व एसपी रोहित मालपानी के साथ सीसीटीवी सर्विलांस टीम के हैड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल रोहित सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार व एचएचजी सुनील कुमार को सम्मानित(#Honored) किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलांस टीम 24 घंटे लैब में बैठकर हर गतिविधि पर नजर रखती है और वारदात के साक्ष्य जुटाने में सहायक सिद्ध होती है।
नालागढ़… #बैठक: बीडीओ बोले— लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें पूरा, 60 प्रधान हुए शामिल
प्रोजेक्ट थर्ड आई ने हिमाचल प्रदेश पुलिस और बद्दी पुलिस जिला का कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। वर्ष 2021-22 में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने डीजीपी संजय कुंडू व महानिरीक्षक हिमांशू मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रोजेक्ट थर्ड आई को बद्दी पुलिस जिला में पूर्व एसपी रोहित मालपानी(#Rohit_malpani) की अगुवाई में क्रियान्वित किया। जिसके तहत लगभग 2100 सीसीटीवी कैमरे बिना किसी सरकारी सहायता से सीसीटीवी प्राईवेट पब्लिक पाटर्नशिप मॉडल के तहत बीबीएन में स्थापित किए गए।
वर्ष 2019 से अब तक बद्दी पुलिस जिला ने लगभग 5 करोड़ की रिकवरी व 200 से अधिक मामले सुलझाए। यह सब ऐसे मामले थे जो पहले कभी पुलिस टे्रस नहीं कर पाती थी। बीबीएन एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक हब है जहां पर देशभर से लोग यहां रोजगार के मकसद से रह रहे हैं। जिस कारण यहां अपराध का ग्राफ भी अत्याधिक है। अपराधिक प्रवृति के लोग वारदात को अंजाम देने के बाद अपने अपने जिलों में पहुंच जाते हैं।
ऐसे में पुलिस के लिए अपराधियों का गिरेवान नापना आसान नहीं था। लेकिन प्रोजेक्ट थर्ड आई के बाद अब बद्दी जिला पुलिस यहां अपराध करके भागने वालों को देश भर से ढूंढकर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी वजह से हैदराबाद के तेलंगाना में होने वाले 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन में प्रदेश पुलिस व बद्दी पुलिस जिला को रजत पुरस्कार व 1 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा।
एसपी मोहित चावला ने बताया कि प्रोजेक्ट थर्ड बद्दी पुलिस जिला का अहम व कारगर प्रोजेक्ट है।
जिसको अगले लेबल पर ले जाया गया है और कम्यूनिटी आई में तबदील किया गया है। कम्यूनिटी आई को पुलिस ने नारा सहभागिता से सुरक्षा तक दिया है। थर्ड आई को पुलिस अगले लेबल पर लेकर जा रही है और टैक्नॉलिजी की मदद से पुलिस लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। अब अपराध करके कोई बच नहीं सकता भाग नहीं सकता। मोहित चावला ने कहा कि सम्मान मिलने से पुलिस का मनोबल बढ़ता है और साथ ही दायित्व भी बढ़ जाता है।
पुलिस ने नालागढ़ में स्नेचिंग के मामले में दिल्ली की गैंग और महिला की हत्या के मामले में अपराधी को बरेली से गिरफ्तार किया। यह मामले कम्यूनिटी आई की मदद से सुलझाए गए। पुलिस कम्यूनिटी आई में लोगों से सहभागिता का आहवान करती है। ताकि बीबीएन को प्रदेश का सबसे सुरक्षित क्षेत्र बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। जल्द वह समय आने वाला है जब बीबीएन में क्राईम करने से पहले अपराधी को 100 बार सोचना पड़ेगा।
ऐसी मधुर आवाज जिसे सुनने का बार—बार मन करे
हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित