अल्मोड़ा–रेडक्रॉस सोसायटी के इन पांच सदस्यों को मिलेगा कोरोना वॉरियर्स का पुरस्कार
अल्मोड़ा- कोरोना काल में लोगों की दिन-रात मदद करने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के 5 सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स का पुरस्कार दिया जाएगा यह पुरस्कार उत्तराखंड के राज्यपाल के द्वारा इनको को दिया जाएगा।
बता दें कि कोरोना काल में अल्मोड़ा रेडक्रॉस सोसायटी ने दिन रात पीड़ितों की मदद के लिए काम किया। जिसमें जरूरतमंदों तक दवा पहुँचाना, ऑक्सीजन की कमी होने पर वेन्टीलेटरो की व्यवस्था करना , कोरोना मरीजो अस्पतालों तक पहुँचाना, जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाना जैसे अनेक कार्य इन लोगो द्वारा किये गए। सोसायटी के इस जनसेवा के कार्य को देखते हुए सोसायटी के पांच पदाधिकारियों व सदस्यों को कोरोना वॉरियर पुरस्कार के लिए चयनित किया है।
राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह 30 जून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसलिए राज्यपाल द्वारा इन सबके नामो का चयन करके इनको सम्मानित करने के लिए 30 जून को राज्यपाल भवन देहरादून में आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार पाने वालों में रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा, डॉ जे सी दुर्गापाल, हेमलता भट्ट शामिल है।