सोलन ब्रेकिंग : सरकारी डिपो में मिला दुर्गंध युक्त तेल, जांच को कंडाघाट भेजें सैंपल
सोलन। शहर के वार्ड नंबर 9 के सरकारी डिपो में दुर्गंध युक्त सरसों का तेल मिला है, जिसको लेकर डिपो होल्डर में स्थानीय पार्षद, खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत कर दी है।
जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सरसों के तेल के तीन सैंपल भरने के बाद इसकी गुणवत्ता जांच के लिए इन्हें CTL लैब कंडाघाट भेज दिया है। जहां से 15 दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डा. अतुल ने बताया कि वार्ड नंबर 9 के पार्षद से उन्हें शिकायत मिली थी कि उनके वार्ड के एक सरकारी डिपो में पहुंचा सरसों का तेल दुर्गंध युक्त है।
जिसे तुरंत देखते हुए विभाग ने सैंपल भरे हैं। उन्होंने कहा कि इस CTL लैब कंडाघाट भेज दिया गया जहां से 15 दिन में रिपोर्ट आएगी जिसके बाद इसकी गुणवत्ता की सही जानकारी मिल पाएगी।