नैनीताल…फांसी गधेरे में शराब पीकर नहाते मिले दिल्ली, हरियाणा के पर्यटक, डूबने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, चालान
नैनीताल। नगर के तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में झील में कुछ पर्यटक युवकों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई देखा तो कुछ पर्यटक झील में तैराकी करते हुए मिले।
पुलिस ने तीन पर्यटकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम तल्लीताल पुलिस को राहगीरों द्वारा सूचना दी गई, फांसी गधेरा क्षेत्र में झील की तरफ किसी के डूबने की आशंका लग रही है।
सूचना मिलते ही चीता कांस्टेबल शिवराज राणा अन्य पुलिसकर्मियों और नाविकों को लेकर झील के बीच पहुंचे तो तीन पर्यटक तैराकी करते मिले। जिनकों किनारे लाकर पूछताछ की गई तो वह नशे में प्रतीत हुए। तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तीनों सैलानी का मेडिकल परीक्षण में नशे में होने की पुष्टि हुई है।
झील में तैराकी व नहाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। जिस पर सैलानी सुरवाड़ा हरियाणा निवासी अमित, राबे और दिल्ली के कुंवर नगर निवासी इंद्र सिंह के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की अमल में लाई गई है