सोलन न्यूज : धूमधाम से मना राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ स्थापना दिवस, सोनी बने नए प्रधान गुप्ता के सिर सजा महासचिव का ताज

सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ ने आज अपना स्थापना दिवस धूमधाम से सोलन के माल रोड स्थित होटल में मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ई.एसएस गुप्ता पूर्व सदस्य (तकनीकी ) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्र्ज्वलित करके स्थापना – दिवस के कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संघ के नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। जिसमें एसके सोनी को प्रधान ,पीएल गुप्ता महासचिव एवं डीएस डढवालिया को वरिष्ठ उपप्रधान  चुना  गया।

संघ के पदाधिकारियों ने टोपी , शाल व फ़ूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश की विभिन्न इकाईयों से आये पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को स्मृति-चिन्ह वितरित किए गए। इसके पश्चात प्रदेश की विभिन्न इकाईयों से आये वक्ताओं नें पेंशनरों को संबोधित किया और पेंशनरों की समस्याओं को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखा।


सभी समस्याओं को समाहित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के महामंत्री पीएल गुप्ता ने विद्युत-प्रबंधन की सुस्त कार्यप्रणाली पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया की संघ का मुख्य उदेश्य पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण करवाना है। जिसमें फैमिली पेंशनरों को प्रथामिकता दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

यह संघ यहां तक की प्रदेश सरकार के पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण में भी प्रयत्नशील रहता है पेंशनरों की नोशनल फिक्ससेशन का मुदा भी पुर्व में जो लंबित था, संघ ने ही उठाया और संघ के प्रयासों से ही प्रदेश सरकार इसके आदेश करने को मजबूर हुई संघ ने इस बाबत सेंट्रल कमीशन को भी लिखा व अपने सुझाव और आपतियां उन्हें भेजी थी जिसे सेंट्रल कमीशन ने स्वीकारा।


उन्होंने कहा कि खेद का विषय है कि विद्युत विभाग प्रबंधन अपने पेंशनरों के प्रति लगातार उदासीनता दिखा रहा है। यदि कोई समस्या या सुझाव प्रबंधन को देते हैं तों उसे नहीं सुलझाया जाता। हाल ही में प्रदेश सरकार नें पेंशनरों को संशोधित वेतनमानों के एरियर का क्रमशः 35,20,18 व 15 प्रतिशत आयु वर्ग के अनुपात से एवं पहली अप्रैल से 4 फीसदी महंगाई भत्ते के आदेश किये और सरकार के पेंशनरों के खातों में यह राशि मार्च माह में आ भी गई और अप्रैल माह की पेंशन में बढ़ा महंगाई भत्ता लग कर उन्हें भुगतान हुआ । जबकि विद्युत -प्रबंधन को पता था की शीघ्र ही चुनावों की घोषणा होने वाली है और आचार संहिता लगने वाली है इस प्रकार जानबूझ कर देरी की गई फलस्वरूप आचार – संहिता लग गई और एरियर व महंगाई भते के आदेश लटक गए।

कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि व पदाधिकारी


उन्होंने कहा कि कुछ पेंशनरों की नेशनल फिक्सेशन विद्युत-प्रबंधन ने पूर्व में की भी परन्तु वह 2.57 से लगे गलत फेक्टर वाले पेमैट्रीकस से कर दी जोकि अभी तक वैसे ही लटकी पड़ी है। इसे भी आज तक दुरुस्त नहीं किया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के 25फरवरी 2022 की नोटिफिकेशन में पुनरुउत्पादित पैरा -3 में स्पष्ट लिखा है कि 01-01-2016 से पुर्व सेवनिवृतों की फिक्सेशन 2.59 से 2.72 का फैक्टर लगे। पेमैट्रीकस से की जाये परंतु बड़े खेद का विषय है यह काम भी लटका हुआ है । उन्होंने बताया कि पेंशनरों के मैडिकल – बिलों का भुगतान भी लंबे समय से रुका है। जिंदगी के इस पड़ाव पर आकर भयंकर बीमारियों से ग्रस्त पेंशनर कैसे महंगी दवाईयां बाजार से खरीदें।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के महासचिव प्रबंधन के अधिकारी मेंबर ( फाइनेंस) से पेंशनरों के एरियर भुगतान की प्रगति को लेकर मिले और उन्हें अवगत कराया की पेंशनरों में एरियर न मिलने को लेकर बहुत रोष व्याप्त है, परंतु उन्होंने इस विषय पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, जबकि प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा ऐरियर के भुगतान को लेकर 6फीसदी ब्याज सहित अदा करने का निर्णय दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई
कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय पेंशनर्स

पेंशनरों ने प्रदेश सरकार से भी नाराजगी व्यक्त की कि महंगाई भत्ते की तीन -तीन किश्तें जो 12प्रतिशत देय हो गई है परंतु सरकार नें सिर्फ एक किश्त देने के आदेश किये। मांग की गई कि प्रदेश सरकार रुके हुए महंगाई भत्ते के आदेश अविलंब करें। संघ के वरिष्ट उप – प्रधान एवं अध्यक्ष ई.केडी शर्मा ने प्रदेश की भिन्न -भिन्न इकाईयों से आये पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों एवं समस्त विद्युत पेंशनरों को कार्यक्रम में पधारने का धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि ने पेंशनरों को संबोधित किया और आज के इस स्थापना -दिवस की सभी विद्युत पेंशनरों को बधाई दी।

केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव दोपहर के भोजन के बाद सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। जिसमें एसके सोनी को प्रधान ,पीएल गुप्ता महासचिव एवं डीएस डढवालिया को वरिष्ठ उपप्रधान  चुना  गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *