किच्छा ब्रेकिंग : पिथौरागढ़ पुलिस के दो जवानों सहित बीस लाख की चरस के साथ चार गिरफ्तार, चंपावत पुलिस के सिपाही का भी नाम आया सामने

रूद्रपुर। उधमसिंह नगर की कोतवाली पुलिस ने आठ किलो चरस की बड़ी खेप के साथ दो पिथौरागढ़ में तैनात दो पुलिसकर्मियों समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से दो कारें भी बरामद की गई है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत बीस लाख रूपये आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस चंपावत में तैनात एक सिपाही की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि यदि वह सिपाही की चरस की तस्करी में शामिल है तो उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यूएस नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज मुखबिर ने जानकरी दी कि किच्छा कोतवाली के अंतरगत लालपुर क्षेत्र में मजार के पास चरस की डिलीवरी होने वाली है। इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर अपना जाल बिछा दिया। कुद देर में दो कारें वहां पर आकर रूकी पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो एक कार में दो व्यक्ति सवार मिले। इस कार में 1.094 किग्रा चरस मिली। पुलिस ने इस कार में सवार खटीमा की आदर्श कालोनी निवासी विपुल शैला और खटीमा के ही टिकरी निवासी पियूष खड़ायत को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी कार की तलाशी लेने पर उसमें से 6.914 किग्रा चरस बरामद हुई। इस कार में खटीमा के अमऊ निवासी प्रभात सिंह और खेतीखान लोहाघाट निवासी दीपक पांडे सवार थे। उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक पांडे और प्रभात सिंह ने बताया कि वे दोनों पिथौरागढ़ में तैनात पुलिसकर्मी है। उन्हकें यह चरस चंपावत में तैनात एक पुलिसकीर्म ने ही दी। पुलिस को उन्होंने उस पुलिस के जवान का नाम बता दिया। अब पुलिस उसकी इस मामले में संलिप्तता की जांच करेगी और आरोप सही निकलने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *