अर्की ब्रेकिंग : गलोग गांव में चोरी करने वाले ने ही खंगाले थे क्षेत्र के चार मंदिर, काफी सामान बरामद

अर्की। सोलन जिले के अर्की थाना क्षेत्र के गलोग गांव में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस ने अन्य चोरियों में चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्की पुलिस थाने में इसी वर्ष 20 मार्च को गलोग गांव निवासी नरोतम राम के घर हुई चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इसस मामले में दो आरोपियों कंडाघाट के बांजणी निवासी 27 वर्षीय कर्म चन्द व 19 वर्षीय राहुल को गिरफ्तार किया था ।

पूछताछ के दौरान इन आरोपियों की संलिप्तता अर्की क्षेत्र के 4 मन्दिरों से चोरी करने में भी पाई गई। जिस पर इन आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमे अधीन आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई। इन आरोपियों द्वारा इसी क्षेत्र के 3 मंदिरों और सरयांज के पट्टा गांव के एक मंदिर से चुराया गया चांदी का छत्र व चोरी का अन्य सामान जिसमें दो चाक, दो कड़े, एक नाक की पिन, 6 अंगुठियाँ, एक छल्ला, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, कान की आठ बालियाँ, पैर के चार बिच्छु, एक चांदी की चौकी व नक़दी आदि सामान बरामद किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

इन आरोपियों को अदालत मेंपेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *