हल्द्वानी… बेटे पर पोक्सो के तहत केस दर्ज होने से बौखलाए पिता ने प्रधान पति के साथ कालाढूंगी थाने के बाहर चीता पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी, दोनों दबोचे गए
हल्द्वानी।बेटे पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने से बौखलाए एक पिता ने कालाढूंगी थाने के गेट पर ही एक चीता टीम के सिपाही की पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई। मारपीट के बीच ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावर गिरफ्तार कर लिया। हमलावर ग्रामप्रधान पति के साथ थाने के पिछले गेट और पहुंचा था। घटना कल रात दस बजे के आसपास की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कल रात साढ़े नौ बजे के आसपास कालाढूंगी पुलिस थाने के पिछले गेट पर चीताकर्मी मिथुन कुमार और धीरेन्द्र मर्तोलिया ड्यूटी पर तैनात थे। तभी कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र के विदरामपुर निवासी जीवन सिंह व कुन्दन सिंह वहां पहुंचे, जीवन सिंह सिंह ने अपने आप को ग्राम प्रधान पति बताया व साथ आये व्यक्ति के बारे में बताया कि थाने में जिस लडके के खिलाफ मुकदमा हुआ है से उसके पिता है ।
सिपाही मिथुन ने बताया गया कि आपके लडके ने नबालिग लडकी के साथ गलत काम किया है इस लिए उस पर पोक्सो अधिनियम में बलात्कार का अभियोग दर्ज हुआ है। इस पर कुन्दन सिंह ने मिथुन पर हमला कर दिया। मिथुन के आरोप के अनुसार वह कह रहा था कि तुमने कैसे मुझ से बिना पूछे मेरे बेटे के खिलाफ मुकदमा लिख दिया। इसके बाद व्यक्तियो ने सिपाही को लात घूसो से मारना शुरू कर दिया।
उसकी वर्दी फाड़ दी। उनके हाव भाव से लग रहा था कि दोंनों नशे में हैं। शोर शराबा सुनकर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत और थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनका रात में ही मेडिकल कराया गया।