रुद्रपुर…#रोष: आपदा प्रभावितों को राहत देने की मांग को लेकर आप ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। जल आपदा से प्रभावित लघु व्यापारियों व लोगों को राहत देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रभावितों के साथ डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
कहा आपदा आए कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा लघु व्यापारियों को उभारने के कोई प्रयास नहीं किए। आगाह किया कि यदि जल्द ही सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए तो आंदोलन किया जाएगा।
आप नेता नंदलाल के साथ बड़ी संख्या में लोग डीएम कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा रुद्रपुर में आई जल आपदा के बाद जगतपुरा, रविन्द्र नगर, मुखर्जीनगर, संजय नगर, ट्रांजिट कैंप के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।
इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित छोटा कारोबारी या लघु व्यापारी को आर्थिक नुकसान हुआ है। जिनके सामने जीविका चलाने का संकट गहराने लगा है। आरोप लगाया कि सरकार ने अभी तक महज मामूली सहयोग किया है, जबकि लाखों-करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
इसके लिए प्रभावितों को पचास हजार रुपये का मुआवजा तत्काल मिलना चाहिए। यहां कुलवंत सिंह, जनार्दन सिंह, रामचंद्र सागर, मनोज कालाकोटी, आनंद मेसी, कपिल सिन्हा, अमर वर्मा, मुख्त्यार सिंह, धर्मेंद्र सागर, मनोज मौर्य, सीमा देवी, शकुंतला, सरला ठाकुर, काजल ठाकुर, परमानंद, मीना देवी आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI