नालागढ़ न्यूज : उपमंडल नालागढ़ में स्टांप पेपर नहीं मिलने से लोगों में रोष
नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ की तहसील में लोगों को स्टांप पेपर ना मिलने के चलते खासा रोष देखा जा रहा है लोगों का कहना है कि एक 1 सप्ताह से वह स्टांप पेपर लेने को लेकर चक्कर काट ले रहे हैं लेकिन उन्हें स्टांप पेपर नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते उनके जरूरी कामकाज रुके पड़े हैं लोगों ने उपमंडल नालागढ़ में स्टांप पेपर के नाम पर धांधली के भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि स्टांप पेपर अपने चहेतों को तो दे दिए जाते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति की अगर जान पहचान नहीं है लेकिन तो उसे काम पेपर नहीं दिए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि 10 रुपये का स्टांप पेपर 60-60 रुपये में बिक रहा है। लोगों ने सरकार व स्थानीय प्रशासन से उपमंडल नालागढ़ में स्टांप पेपर जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की है।
इस बारे में नालागढ़ तहसील में ही टाइप राइटर का काम करने वाले संजय ने बताया कि ढाई साल से उन्हें यहां पर 10 रुपये के छोटे स्टांप पेपर मिलनें में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में भाजपा के नेताओं से भी बात की गई और स्थानीय प्रशासन से भी बात की गई, लेकिन किसी ने भी इसकी और ध्यान नहीं दिया। ढाई साल बीत जाने के बाद भी यहां पर छोटे स्टांप नहीं मिल पा रहे हैं।
जिसके चलते लोगों को अपने काम करवाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश के प्रशासन से जल्द छोटे स्टांप पेपरों को उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है।