हल्द्वानी…इंपैक्ट फीचर: फ्यूचर फोरम की छात्रा नेहा शास्त्री ने पंतनगर यूजी में हासिल की 4थी रैंक, शुभकामनाओं का अंबार

हल्द्वानी। लालडांठ स्थित फ्यूचर फोरम संस्थान से बोर्ड और जेईई मेन्स के बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करने का क्रम जारी रखा है। संस्थान 2007 से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता पूर्व तैयारी करवा रहा है और कुमाऊं भर में बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए जाना जाता है।


संस्थान की छात्रा नेहा शास्त्री ने पंतनगर यूजी में 4थी रैंक हासिल कर शहर व संस्थान का नाम रोशन किया है। इसके अलावा नेहा ने जेईई मेन्स में भी 97 पसेंटाइल हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। नेहा ने 12वी की परीक्षा 2021 में इंस्पे्रेशन स्कूल से अच्छे अंकों से उत्र्तीण करने के बाद नीट यूजी की तैयारी के लिए फ्यूचर फोरम से एक साल की कोचिंग लेने का निर्णय लिया और अभी नीट यूजी का रिजल्ट आने की प्रतीक्षा कर रही है।

उसे विश्वास है कि उसे नीट यूजी का परिणाम भी अच्छा रहेेगा उसे 640 अंक तक आने की उम्मीद है। वह डाक्टर बन कर देश व समाज की सेवा करना चाहती है।
नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां लक्ष्मी शास्त्री, पिता अजय कुमार शास्त्री और मौसा पूरण चंद्र तिवारी, मौसी कनक लता तिवारी और फ्यूचर फोरम की बेहतरीन फैक्ल्टी को दिया है। उसके पिता इंजीनियर है। जबकि मां व मौसी गृहणी है। उसके मौसा प्रवक्ता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


इसके अलावा संस्थान से गर्वित पांडे ने 13वीं रैंक, पूर्णिमा चिलवाल 266वीं रैंक, पूजा जोशी 307वीं रैक, संगीता जोशी, 314वीं रैंक, कृष्णा यादव 504वीं रैंक, आरती रोहिला 506वीं रैंक हासिल की है। आरती ने 12वीं में 94 पर्सेटेज के साथ स्कूल टाॅप किया था। हर्षित शर्मा ने 708वीं रैंक, सीमा 433वीं रैंक व विनीता पांडे 799वीं रैंक हासिल करके माता पिता व अध्यापकों गौरान्वित महसूस करने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

सभी सफल विद्यार्थी अपनी उपलब्धि के लिए माता-पिता व गुरूजनों को श्रेयश् देते हैं। संस्थान के अध्यापकों दिनेश यादव, दिलीप यादव, राजीव नयन, भास्कर सत्यावली, विजय ओली और गोपाल गंगोला ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार के अच्छे परिणामों के लिए वे लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *