जनपद में स्थित नौले एवं अन्य जल संसाधनों की जियो मैपिंग की जाए- राजेश सिंह
अल्मोड़ा ।(नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान – कैच द रैन ) संयुक्त सचिव भारत सरकार राजेश सिंह ने अल्मोड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने जनपद में अमृत सरोवर, जल संरक्षण, नदी संरक्षण आदि क्षेत्रों में किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में स्थित नौले एवं अन्य जल संसाधनों की जियो मैपिंग की जाए तथा उनका मौसमी अध्ययन किया जाए । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर बनने से डाउन स्ट्रीम में क्या परिवर्तन आया है, इसका भी अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की जाए।
उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम सरकार द्वारा जनपद में संचालित किए जा रहे हैं, उन्हें जनपद में धरातल पर उतारें एवं जिस उद्देश्य के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, वह लक्ष्य पूरा करें। इस दौरान कोसी समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।