बागेश्वर…कपकोट में वृद्धा से अश्लीलता का मामला : आरोपी पक्ष की डीएम से गुहार, आरोपी की सीबीआई या सीबीसीआईडी जांच कराएं, जब आएगी असलियत सामने
बागेश्वर। बुजुर्ग महिला से उसके ही रिश्तेदारों द्वारा मारपीट व अश्लीलता करने के मामले में अब आरोपी पक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपने उपर लगे आरोपों की जांच सीबीआई या सीबीसीआईडी द्वारा कराए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी सुनने को तैयार नहीं है। मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला का रिश्तेदार सचिवालय में है। वह उसे फंसा रहा है। जिससे उसका परिवार परेशान हो गया है।
शनिवार को सूपी गांव के नारायण सिंह पुत्र खीम सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीते 12 जनवरी को गांव की अमर सिंह की पत्नी ने उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। वह उनके परिवार को आए दिन परेशान कर रही है। उनकी भूमि पर वह अपना हक जता रही है।
उपजिलाधिकारी कपकोट ने बीते नौ अगस्त भूमि की तस्दीक कराई है। गांव के लोग भी उससे परेशान हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर उसके हौसले बुलंद हैं। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने भी शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
नई दिल्ली…बेकिंग : चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तब बढ़ाया राजनैतिक रैली व सभाओं पर लगा बैन
सचिवालय में सेवारत उनका रिश्तेदार पुलिस के माध्यम से दवाब बना रहा है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे