सुप्रभात…जानिए आज का पंचांग, भजिए सूर्य नारायण भगवान को और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

13 मार्च 2022, रविवार, निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 06 बजकर 16 मिनट से 06 बजकर 40 मिनट तक। अमृत काल शाम 05 बजकर 27 मिनट से 07 बजकर 13 मिनट तक। सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि पुष्य योग रात्रि 08 बजकर 06 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 32 मिनट तक। सूर्योदयः- प्रातः 06:06:00, सूर्यास्तः- सायं 05:54:00
आज का पंचांग
विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य उत्तरायण,बसंत ऋतु, फाल्गुन माह, शुक्ल पक्ष,
दशमी तिथि 10:23:17 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि, दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं। पुनर्वसु नक्षत्र 20:06:36 तक तदोपरान्त पुष्य नक्षत्र, नक्षत्र स्वामीः- पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं तथा पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं। शोभन 19:47:00 तक तदोपरान्त अतिगंड, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 03:29:00 से 04:58:00 तक, रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। आज का राहु काल 04:58:00 से 06:28:00 तक, इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।

आज भजिए भगवान सूर्य नारायण को

https://youtu.be/S3SppqZH9sk

आज का राशिफल
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है, आप किसी सुखकारक वस्तु जैसे-जमीन,वाहनआदि को खरीद सकते हैं या खरीदने का मन बना सकते हैं। आज आपके घर में कोई मांगलिक भी उत्सव भी संभव है। आपका कोई पुराना संपत्ति यदि कोई है, तो आज सुलझाने का प्रयास करें, परिणाम अच्छे होंगे।
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपको नौकरी व्यवसाय में उन्नतिकारक अवसर प्राप्त होंगे। आज आप पूरी तत्परता और ऊर्जा के साथ काम साधने में लगे रहेंगे। जिसकेअच्छे परिणाम भी आपको अवश्य मिलेंगे। आप नौकरी व्यवसाय संबंधी किसी सार्थक भ्रमण पर भी जा सकते हैं।
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए लिए संघर्षकारक रह सकता है। ख़ासतौर पर धन संबंधी मामलों के कारण आप चिन्तित रह सकते हैं। आप किसी परिजन के कारण भी चिंता में रह सकते हैं। आप स्वयं भी नौकरी के संदर्भ में गृह नगर से दूर जा सकते हैं। अथवा स्थानपरिवर्तन ले सकते हैं।
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। पिछली परेशानी से आप उबर रहे हैं। आज आपको कोई प्रसन्नतादायक सूचना मिल सकती है। नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नतिकारक अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। आपके दैनिक कार्य तो यथावत चलते रहेंगे,लेकिन कुछ स्वास्थ्य कारणों से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं। ख़ासतौर पर यदि आप नेत्र या शिरोरोग से पीड़ित हैं, तो आज आपको सावधानी बरतनी। क्रोध की अधिकता और धैर्य की कमी भी रह सकती है।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए आप किसी योजना पर ठोस और प्रभावी रणनीति बनाने में सफल हो सकते हैं। व्यवसाय में आपको अपेक्षित धन लाभ प्राप्त हो सकता है।
तुला राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। ख़ासकर आज आपका बौद्धिक चिंतन काफी अच्छा और तुलनात्मक बना रहेगा। नौकरी व्यवसाय में आपको कुछ अच्छे उन्नतिकारक मौके हासिल होंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आपको काफी अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहेगा। आपके कार्य तो पूर्ण होंगे लेकिन संघर्ष अधिक करना पड़ेगा। दैनिक कार्यों में भी कुछ उलझन रह सकती है। अतः आपको काम के प्रति केन्द्रित रहना होगा। क्रोध और जल्दबाजी की प्रवृति को भी आज त्याग देना चाहिए।
धनु राशि-आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षाकृत कुछ संघर्षकारक रह सकता है। आपके प्रास्तावित कामों में बिलम्ब की स्थिति बन सकती है। आज आपको निवेश बिल्कुल भी नही करना चाहिए। आपके विचारों में भी बहुत जल्दी-जल्दी बदलाव आयेंगे। इसलिये कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो आज टाल दें।
मकर राशि-आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है। आपके बिगड़ते हुए काम सुधरने शुरू होंगे। यदि आप व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको अच्छी मात्रा में धन लाभ हो सकता है। आपको व्यवसाय में विस्तार करने के अवसर भी मिल सकते हैं। आप घर या व्यवसाय स्थल के लिए कोई उपयोगी वस्तु खरीद सकते हैं।
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए उप्लब्धिकारक रहने वाला है। आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य सफल हो सकता है। यदि आप किसी कार्य विशेष को लेकर संघर्षरत या चिन्तित हैं तो आज आपकी चिंता ख़ुसी में बदल सकती है। आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी।
मीन राशि-आज का दिन दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। यदि आप मनस्थिति को नियंत्रण में रखकर चलते हैं, तो आपके दैनिक कार्य भी यथावत चलते रहेंगे और प्रास्तावित कार्य भी पूर्ण होंगे।लेकिन यदि आप मन की गति के अनुसार चलते हैं,तो आप प्रेम प्रसंग में उलझकर समय और धन दोनों ख़राब कर सकते हैं। आप मानसिक उलझन के कारण भी परेशान रह सकते हैं। आपका दिन शुभ हो।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *